Palamu Rojgar Bharti Camp 2025 – Jharkhand Rojgar Mela

Palamu Rojgar Bharti Camp 2025: नमस्कार मेरे प्यारे साथियों आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है। अगर आप झारखंड में रोजगार पाना चाहते हैं तो हम, आपके लिए रोजगार पाने का बहुत ही बहतरीन मौक़ा लेकर आये है। जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा आई०टी०आई० परिसर, रेड़मा, डालटनगंज में 28 जून 2023 को रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैंप में 10वीं पास, 12वीं पास तथा ITI जैसे उम्मीदवार भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं।

Palamu Rojgar Bharti Camp 2023 – Jharkhand Rojgar Mela

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, विस्तार से Jharkhand Palamu Rojgar Bharti Camp / Jharkhand Palamu Rojgar Mela के बारे में विस्तार पूर्वक (शैक्षणिक योग्यता,उम्र सीमा,महत्वपूर्ण तिथि तथा आवेदन प्रक्रिया) बतायेगे, जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Article Name Palamu Rojgar Bharti Camp 2025
Authority Department of Labour, Employment, Training & Skill Development
Job Location Jharkhand
Qulification 10th/12th/ITI.
No. Of Post 500 Post
Salary 22,000/-
Rojgar Mela Date 28 June 2023
Rojgar Mela Time 11:00 Am to 03:00 Pm
Application Fee
Official Website Click Here

Palamu Rojgar Bharti Camp 2025

झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश विभाग के द्वारा राज्य में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए Jharkhand Rojgar Bharti Camp / Jharkhand Rojgar Mela का आयोजन करवाती हैं।

जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 28/06/2023 दिन बुधवार को आई०टी०आई० परिसर, रेड़मा, डालटनगंज में 11:00 बजे (पूर्वा0) से 3:00 बजे (अप0) तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

  • इसी तरह के अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया हुआ है।
Join Telegram Channel Join Now

Vacancy Details

Name Of Post Number Of Vacancy
Operator 500
अधिक जानकारी के लिए Notification पड़े।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • शैक्षणिक योग्यता :- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/संस्थान से 10th/12th/ITI में पास होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए Notification पड़े।

Age Limit (उम्र सीमा)

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई हैं।
  • अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं।

Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • Education Certificate
  • Registration Certificate
  • Adhar Card
  • Resume / Bio-Data (2 Copy)
  • Passport Size Photo (4 Copy)

How To Apply

दोस्तों, यदि आप भी Palamu Rojgar Bharti Camp/Jharkhand Palamu Rojgar Mela में भाग लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Jharkhand Rojgar Portal में  Registration करना होगा। ऑनलाइन निबंधन (Registration) करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है :-

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट  लिंक – https://rojgar.jharkhand.gov.in/
  • होम पेज पर आपको New Job Seeker विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद अपने Mobile Number को डाले तथा Send OTP पर क्लिक करें ।
  • OTP डालें तथा Verify पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना Persnal Detail भरे, फोटो अपलोड करें तथा Next पर क्लिक करें।
  • Adress Detail भरें, उसके बाद Qualification details भरें तथा Next पर क्लिक करें।
  • अब अपना User ID तथा Password बनायें एवं Submit पर क्लिक करें।।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Registration Slip को प्रिंटआउट करा लें।

नोट- जो उम्मीदवार पहले से निबंधन (Registration) करा चुके है, उन्हें दुबारा निबंधन करने की जरुरत नही है|

Important Link

 Notice Download
Registration Link Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Join Now

Ask Questions

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Latest Update
Jharkhand Polytechnic Counselling 2025 [ 1st Round ]
Jharkhand ITI Counselling 2025 – 1st Round
Jharkhand Polytechnic Result 2025 - घोषित
Jharkhand ITI Provisional Merit List 2025
Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 [ ANM/GNM ]
Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025
Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025
Jharkhand Combined Entrance Exam 2025