Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने झारखंड Paramedical Entrance Exam 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप Jharkhand Paramedical पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक हैं तो आप झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट Paramedical संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Jharkhand Paramedical Admission Form 2025 के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट Paramedical संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (J.C.E.C.E.B) द्वारा झारखंड Paramedical पाठ्यक्रम सत्र 2025 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है।अभ्यर्थी झारखंड Paramedical प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16 May 2025 से 16 June 2025 तक कर सकते हैं। झारखंड Paramedical प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 29 June 2025 को OMR Sheet पर आधारित Offline Mode के माध्यम से लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Course Duration (पाठ्यक्रम अवधि)
Inter Level
Diploma in Pharmacy
2 Years 3 Months
Diploma in Para-medical
2 Years
Matric Level
Certificate Course
1 Year
Eligibility Criteria
आवेदक जो झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय निवासी के श्रेणी में आते हैं, वे हीं पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे।
इन्टरमीडिएट स्तरीयः-
(i) फार्मेसी पाठ्यक्रम में दो वर्ष तीन महीने का डिप्लोमा
शैक्षणिक योग्यता
10+2 (विज्ञान) परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित या जीव-विज्ञान के साथ उत्तीर्ण।
आयु सीमा
आवेदक परीक्षा वर्ष (2025) के 31 दिसम्बर को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
(ii) पारा-मेडिकल पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय डिप्लोमा
शैक्षणिक योग्यता
इन्टरमीडिएट विज्ञान / 10+2 (विज्ञान) परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा
उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
मैट्रिक स्तरीयः-
इसके अन्तर्गत ड्रेसर / मेडिकल लैब अटेंडेन्ट/रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रम में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
मैट्रिक / माध्यमिक / 10वीं/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा
उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
Exam Pattern (परीक्षा का प्रकार)
पारा-मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा OMR आधारित (ऑफलाइन मोड) होगी।
परीक्षा में बहुविकल्पीय (Multiple Choice) सवाल होंगे।
इन्टरमीडिएट स्तरीय सिलेबस:
PCM ग्रुप (भौतिकी, रसायन, गणित): भौतिकी, रसायन और गणित से 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।
PCB ग्रुप (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान): भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान से 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।
मैट्रिक स्तरीय सिलेबस:
गणित, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान से 50-50 सवाल पूछे जाएंगे।
Age Limit (उम्र सीमा)
फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 31/12/2025 तक 17 वर्ष।
अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।
Application Fee (आवेदन शुल्क)
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड द्वारा Payment Gateway के माध्यम से किया जाएगा।
जिसमें बैंक शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग किया जाएगा।
भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं है।
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को केवल सामान्य उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा।
एक बार भुगतान की गई आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
Category
Fee
General/EWS/BC-I/BC-II
₹ 900/-
ST/SC/Female of all categories
₹ 450/-
Physically Handicapped
₹ 0/-
Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)
मैट्रिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
इंटर प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
जाति प्रमाण पत्र ।
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
आधार कार्ड की छायाप्रति।
फोटो एवं हस्ताक्षर।
मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)
Online Apply Start Date
16 May 2025
Online Apply Last Date
16 June 2025
Exam Date
29 June 2025
Admit Card
25 June 2025
Result Date
–
How to Apply Paramedical Entrance Exam 2025
दोस्तों, यदि आप भी झारखंड Paramedical प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है । नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
होम पेज पर आपको Online Application Submission विकल्प पर क्लिक करना है ।
उसके बाद Paramedical Entrance Exam-2025 लिंक करें।
अपना Registration प्रकिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application Form को Fill Up करें।
Important Documents को Upload करें तथा Application Fees को जमा करें।
परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।
अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।
यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।
अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!