Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 [ ANM/GNM ]

Jharkhand Nursing Entrance Exam Admission 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने झारखंड Nursing ANM/GNM Entrance Exam 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप Jharkhand Nursing ANM/GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक हैं तो आप झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट Nursing संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Jharkhand Nursing Admission 2025 के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट Nursing संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Nursing ANM GNM

Exam Name Jharkhand Nursing Entrance Competitive Examination 2025
Organization Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)
Qualification 10+2 Pass
Application Process Online
Application Fee ₹ 1000
Apply Start Date 18 June 2025
Apply Last Date 10 July 2025
Examination Date 27 July 2025

Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (J.C.E.C.E.B) द्वारा झारखंड Nursing ANM/GNM पाठ्यक्रम सत्र 2025 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी झारखंड Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। झारखंड Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई 2025 को OMR Sheet पर आधारित Offline Mode के माध्यम से लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Criteria

Eligibility Criteria for ANM
Minimum Age:: 17 years (on or before 31st December 2025).
Maximum Age:: 35 years.
Education:

  • Must have passed 10+2 in Arts or Science with any of the following subjects:
    Mathematics, Physics, Chemistry, Biology, Biotechnology, Economics, Political Science, History, Geography, Business Studies, Accountancy, Home Science, Sociology, Psychology, Philosophy, and English (Core/Elective).
  • Health Care Science (Vocational stream) is also eligible.
  • Must have passed from a recognized board.
  • Students who passed 10+2 from the National Institute of Open School (NIOS) in Arts or Science are eligible.
Medical Fitness: The candidate must be medically fit.
Gender: Only female candidates can apply.
Eligibility Criteria for GNM
Minimum Age: 17 years (on or before 31st December 2025).
Maximum Age: 35 years.
No age limit for ANM/LHV candidates.

Education:

  • 10+2 with Science (Physics, Chemistry, Biology) and English, with at least 40% aggregate marks.
  • 10+2 in any stream with English, securing at least 40% marks.
  • Candidates from State Open School or NIOS (recognized by the government) are also eligible.
  • 10+2 with English and 40% marks in:
    • Vocational ANM course from a school recognized by the Indian Nursing Council.
    • Vocational Health Care Science stream (recognized by CBSE or equivalent).
Medical Fitness: The candidate must be medically fit.
Additional Requirements: Must be registered as an ANM with the State Nursing Registration Council.

Application Fee

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड द्वारा Payment Gateway के माध्यम से किया जाएगा।
  • जिसमें बैंक शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग किया जाएगा।
  • भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं है।
  • अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को केवल सामान्य उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा।
  • एक बार भुगतान की गई आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
Category Fee
General/EWS/BC-I/BC-II ₹ 900/-
ST/SC/Female of all categories ₹ 450/-
Physically Handicapped ₹ 0/-

Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • इंटर प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र ।
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर।
  • मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

Online Apply Start Date 18 June 2025
Online Apply Last Date 10 July 2025
Exam Date 27 July 2025
Admit Card Four days before the exam
Result Date Coming Soon

How to Apply Nursing Entrance Exam 2025

दोस्तों, यदि आप भी झारखंड Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है । नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपको Online Application Submission विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद Nursing Entrance Exam-2025 लिंक करें।
  • अपना Registration प्रकिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application Form को Fill Up करें।
  • Important Documents को Upload करें तथा Application Fees को जमा करें।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।

महत्वपूर्ण लिंक

GNM Apply Link Apply Now
 ANM Apply Link Apply Now
GNM Notification Download
ANM Notification Download
Official Website Click Here

Ask Questions

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Latest Update
Jharkhand Polytechnic Counselling 2025 [ 1st Round ]
Jharkhand ITI Counselling 2025 – 1st Round
Jharkhand Polytechnic Result 2025 - घोषित
Jharkhand ITI Provisional Merit List 2025
Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 [ ANM/GNM ]
Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025
Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025
Jharkhand Combined Entrance Exam 2025