Jharkhand ITI Admission 2025 [ Apply Online ]

Jharkhand ITI Admission 2025: Directorate of Employment and Training ने झारखंड ITI नामांकन 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप झारखंड ITI में प्रवेश के इच्छुक हैं तो आप झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट ITI संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Jharkhand ITI Admission 2025 के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट ITI संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Jharkhand ITI Admission 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand ITI Admission

Organization Name Jharkhand Directorate of Employment and Training
Admission Name Jharkhand ITI Admission 2025
Session 2025
Application Process Online
Application Fee ₹0/-
Online Apply Start Date 20 May 2025
Online Apply Last Date 22 June 2025
Merit List 25 June 2025

Jharkhand ITI Admission 2025

झारखंड Directorate of Employment and Training के  द्वारा झारखंड ITI संस्थानों में सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है।अभ्यर्थी Jharkhand ITI Admission 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक  20 मई 2025 से 22 जून 2025 तक कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Criteria

  • आवेदक जो झारखण्ड राज्य का स्थानीय या स्थायी निवासी होना चाहिये।
  • आवेदक को कक्षा 8वीं या 10वीं पास होना चाहिये।

Age Limit ( उम्र सीमा )

  • झारखंड ITI संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु दिनांक 01 जुलाई 2025 तक 14 वर्ष होना चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक हैं।
  • मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।

Application Fee ( आवेदन शुल्क )

General/ EWS/ BC-I/ BC-II ₹0/- 
SC/ ST/ सभी कोटि की महिला ₹0/-

Important Document ( महत्वपूर्ण दस्तावेज )

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • कक्षा 8वीं प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र ।
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर।
  • मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी।

Important Dates ( महत्वपूर्ण तिथि )

Online Apply Start Date 20 May 2025
Online Apply Last Date 22 June 2025
Merit List 25 June 2025
Final Merit List 30 July 2025
Counselling 03 July 2025

How to Apply ITI Admission Form

दोस्तों, यदि आप भी Jharkhand ITI Admission 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है । नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपको Admission विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद Register New Applicant लिंक करें।
  • अपना Registration प्रकिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application Form को Fill Up करें।
  • Important Documents को Upload करें तथा Application Fees को जमा करें।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।

महत्वपूर्ण लिंक

Merit List Soon…
Online Apply Link Apply Now
Notification Download
Official Website Click Here

Ask Questions

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Latest Update
Jharkhand Polytechnic Counselling 2025 [ 1st Round ]
Jharkhand ITI Counselling 2025 – 1st Round
Jharkhand Polytechnic Result 2025 - घोषित
Jharkhand ITI Provisional Merit List 2025
Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 [ ANM/GNM ]
Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025
Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025
Jharkhand Combined Entrance Exam 2025