Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025

Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने झारखंड BSc Nursing Entrance Exam 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप Jharkhand BSc Nursing Basic/Post Basic पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक हैं तो आप झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट BSc Nursing संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Jharkhand BSc Nursing Admission 2025 के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि सहित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। जो छात्र झारखंड राज्य में स्थित सरकारी और प्राइवेट BSc Nursing संस्थान में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Jharkhand BSc Nursing Entrance Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand BSc Nursing

Exam Name Jharkhand BSc Nursing Entrance Competitive Examination 2025
Organization Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)
Course Basic / Post-Basic
Application Process Online
Application Fee ₹ 1000
Apply Start Date 18 June 2025
Apply Last Date 11 July 2025
Examination Date 26 July 2025

Jharkhand BSc Nursing Entrance Exam 2025

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (J.C.E.C.E.B) द्वारा झारखंड BSc Nursing Basic/Post Basic पाठ्यक्रम सत्र 2025 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है।अभ्यर्थी झारखंड BSc Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। झारखंड BSc Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 जुलाई 2025 को OMR Sheet पर आधारित Offline Mode के माध्यम से लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Residential Qualification

  • आवेदक जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड के स्थानीय निवासी के श्रेणी में आते हैं, वे हीं BSc Nursing संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे।

Eligibility Criteria

B.Sc Nursing ( Basic )
  1. The minimum age for enrollment is 17 years as on December 31, 2025.
  2. 10+2 Class passed with Science [PCB] & English Core/ English Elective with aggregate of 45% marks from recognized board under AISSCE/CBSE/ICSE/SSCE/HSCE or other equivalent Board.
  3. Student appearing in 10+2 examination in Science conducted by National Institute of Open School with 45% marks.
  4. The student shall be medically fit.
B.Sc Nursing ( Post Basic )
  1. Passed Intermediate OR 10+2 or equivalent examination from a recognized university OR passed 10+1 in or before 1986.
  2. Obtained a Certificate in General Nursing and Midwifery and registered as R.N.R.M. with the State Nurse Registration Council.

For Male Candidate Qualification:-

A male nurse trained before the implementation of the new integrated course besides being registered as a Nurse with State Nurses Registration Council shall produce evidence of training approved by.
Indian Nursing Council for a similar duration in lieu of midwifery in any one of the following areas:

• O.T. Techniques
• Ophthalmic Nursing
• Leprosy Nursing
• TB Nursing
• Psychiatric Nursing
• Neurological and Neuro Surgical Nursing
• Community Health Nursing
• Cancer Nursing
• Orthopedic Nursing

Exam Center

  • Ranchi
  • Dhanbad
  • Palamu
  • Jamshedpur
  • Dumka
  • Hazaribagh

Application Fee

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड द्वारा Payment Gateway के माध्यम से किया जाएगा।
  • जिसमें बैंक शुल्क के साथ क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग का उपयोग किया जाएगा।
  • भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं है।
  • अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को केवल सामान्य उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा।
  • एक बार भुगतान की गई आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
Category Fee
General/EWS/BC-I/BC-II ₹ 900/-
ST/SC/Female of all categories ₹ 450/-
Physically Handicapped ₹ 0/-

Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • इंटर प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र ।
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर।
  • मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

Online Apply Start Date 18 June 2025
Online Apply Last Date 11 July 2025
Exam Date 26 July 2025
Admit Card Four days before the exam
Result Date

How to Apply BSc Nursing Entrance Exam 2025

दोस्तों, यदि आप भी झारखंड BSc Nursing प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है । नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपको Online Application Submission विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद BSc Nursing Entrance Exam-2025 लिंक करें।
  • अपना Registration प्रकिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application Form को Fill Up करें।
  • Important Documents को Upload करें तथा Application Fees को जमा करें।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।

महत्वपूर्ण लिंक

 B.Sc. Nursing (Basic) Apply Now
 B.Sc. Nursing (Post Basic) Apply Now
Official Notification Download
Join Telegram Channel Join Now
Syllabus Download
Official Website Click Here

Ask Questions

And Final Two Word

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम सुमित है। यह वेबसाइट झारखंड के सभी छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है। मैं एक झारखंडी हूँ और झारखंड में ही रहता हूँ, जिससे हमें झारखंड से संबंधित हर एक अपडेट को हमारी वेबसाइट पर 30 मिनट के अंदर अपडेट करने में आसानी होती है।

अगर आप झारखंड से संबंधित Updates जैसे कि Jobs, Results, Admissions, Admit Cards, Answer Keys, Scholarships आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

अगर आपको यह पोस्ट और झारखंड से संबंधित सभी अपडेट्स उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Latest Update
Jharkhand Polytechnic Counselling 2025 [ 1st Round ]
Jharkhand ITI Counselling 2025 – 1st Round
Jharkhand Polytechnic Result 2025 - घोषित
Jharkhand ITI Provisional Merit List 2025
Jharkhand Nursing Entrance Exam 2025 [ ANM/GNM ]
Jharkhand BSc Nursing Application Form 2025
Jharkhand Paramedical Entrance Exam 2025
Jharkhand Combined Entrance Exam 2025